रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां दो तेज रफ्तार कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में दोनों कारों में सवार 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- कांड करोगो तो बचोगे नहीं… ई-रिक्शा में लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, मनचलों से बचने के वाहन से कूद गई थी युवती

बता दें कि घटना कबीर बाबा चौराहे पर उस वक्त घटी, जब एक कार ऊंचाहार की ओर से आ रही थी, जबकि दूसरी कार विपरीत दिशा से तेजी से आ रही थी. दोनों वाहनों की रफ्तार इतनी अधिक थी कि चालकों को संभलने का मौका नहीं मिला और दोनों गाड़ियां आपस में भिड़ गईं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारों का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े.

इसे भी पढ़ें- तो ये है योगी सरकार के विकास की सच्चाई! नए सत्र में 167 सरकारी स्कूलों में एक भी नहीं हुआ दाखिला, ‘बाबा’ बताएं जिम्मेदार कौन?

हादसे में घायल 10 लोगों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तत्काल निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया. घायलों में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जिनकी पहचान अभी तक पूरी तरह से नहीं हो पाई है. सीएचसी में प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों ने सभी घायलों की हालत को नाजुक बताया. गंभीर चोटों के कारण सभी 10 घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है और कुछ की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है.