रायबरेली. जिले में एक भयावह घटना घटी है. निर्माणधीन भवन का लिंटर अचानक भर-भराकर गिर गया. लिंटर गिरने से राजमिस्त्री समेत 3 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- ‘हसीना’, ग्राहक और ऑनलाइन सौदाः सैक्स रैकेट चलाने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, शातिर महिलाओं और लड़कियों की फोटो…
बता दें कि पूरा मामला लालगंज में फायर स्टेशन के पास का है. जहां योगेश यादव नाम के युवक का घर बन रहा है. कुछ दिन पहले ही मकान के तीसरी मंजिल का लिंटर डाला गया था. राजमिस्त्री और मजदूर लिंटर के बाहरी हिस्से को बनाने का काम कर रहे थे. इसी दौरान लिंटर भरा-भराकर नीचे जा गिरा. लिंटर के साथ तीनों लोग 30 फिट की ऊंचाई से नीचे सड़क पर जा गिरे.
इसे भी पढ़ें- मां, मासूम और मौत का खेलः नाबालिग आशिक के साथ हवस की प्यास बुझा रही थी महिला, तभी आ गई बेटी और…
घटना में राजमिस्त्री और दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. जहां एक-एक करके तीनों ने दम तोड़ दिया. मरने वालों की पहचान रमेश प्रजापति उर्फ गुड्डू प्रजापति (45), रामू (45) और रज्जब अली (45) के रूप में हुई है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें