रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के जलालपुर धई ग्राम सभा में स्थित प्राथमिक विद्यालय उर्दू इंग्लिश मीडियम में शिक्षकों के बीच हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया है. विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज गौड़ ने सहायक अध्यापक शुभम रत्नाकर पर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें- किश्त दो, पत्नी ले जाओ! लोन नहीं चुकाने पर बैंक वालों ने महिला को बना लिया बंधक, 112 ने छुड़ाया
प्रधानाचार्य के अनुसार, शुभम अक्सर बिना छुट्टी लिए अनुपस्थित रहते हैं और वापस आने पर स्वयं अपनी उपस्थिति दर्ज कर लेते हैं. शनिवार को इसी मुद्दे पर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जो कथित तौर पर धक्का-मुक्की और गाली-गलौज तक पहुंच गई. विद्यालय के छात्रों ने भी इस घटना की पुष्टि की है और बताया कि उनके सामने सहायक अध्यापक ने प्रधानाचार्य के साथ अभद्र व्यवहार किया.
इसे भी पढ़ें- ‘थोड़ी चूड़ियां पहन लो, एक घघरा सिलवा लो…’ बिजली कटौती से परेशान यूपी की जनता, अफसर को चूड़ी पहना रही महिलाएं
वहीं इस घटना से स्कूल में डर का माहौल है. प्रधानाचार्य ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत पहले भी खंड शिक्षा अधिकारी से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. दूसरी ओर शुभम रत्नाकर ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए मारपीट की बात से इंकार किया है. खंड शिक्षा अधिकारी सत्यप्रकाश ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू करने की बात कही है. उन्होंने कहा मामले की पूरी जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक