रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. भाजपा नेता रिंकू सिंह की गुंडई सामने आई है. रिंकू सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर प्रभात मिश्रा के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है. अब उनके गुंडई का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- जिंदगी की कीमत 100 रुपए! युवक ने दोस्तों से लगाई शर्त, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान…

बता दें कि पूरा मामला रायबरेली के बछरावां का है. जहां 30 जनवरी की रात को हुई इस घटना में डॉक्टर मिश्रा ने दो घायल युवकों को उनकी गंभीर चोटों के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया था, जिससे रिंकू सिंह काफी नाराज हो गए. उनका गुस्सा इसलिए फूटा, क्योंकि घायलों को पीटने का आरोप उनके समर्थकों पर लगा था.

इसे भी पढ़ें- देवर की जल रही थी चिता, तभी भाभी की मौत की आई खबर, सुनते ही लोगों का मुंह को आ गया कलेजा, जानिए कैसे गई दोनों की जान

मामले में रिंकू सिंह ने डॉक्टर मिश्रा को फोन कर जाति सूचक टिप्पणियां और गालियां दीं. यहां तक कि उन्होंने सीओ और सीएमओ को भी धमकी दी. बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें रिंकू सिंह गालियां देते सुनाई दे रहे हैं. डॉक्टर प्रभात मिश्रा ने इस घटना की शिकायत सीएमओ से की है. जिसके बाद बछरावां थाना प्रभारी ओम प्रकाश तिवारी ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है. सीएमओ ने मामले पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पुलिस ने रिंकू सिंह की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं.