रायबरेली. सासंद राहुल गांधी बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर थे. जहां राहुल गांधी के सख्त तेवर देखने को मिला. इस दौरान कांग्रेस नेता ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के विकास योजनाओं को लेकर चर्चा की. अब इस दौरे और बैठक को लेकर भाजपा नेताओं के बीच कंफ्य़ूजन की स्थिति नजर आ रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘गजवा-ए-हिन्द नहीं, भगवा हिन्द की होगी बात’, कथा वाचक ठाकुर देवकीनंदन का बड़ा बयान, जानिए और क्या कहा?
बता दें कि राहुल गांधी के रायबरेली दौरे के दौरान बीजेपी नेताओं का दो रुख देखने को मिला है. एक ओर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह जमकर विरोध करते रहे. दूसरी ओर अदिति सिंह ने राहुल गांधी की मीटिंग को पॉजटिव बताया.
इसे भी पढ़ें- ‘ये है मुख्यमंत्री जी के दरबार की सच्चाई, जहां नहीं होती कोई सुनवाई’… युवक के टावर पर चढ़ने पर अखिलेश यादव ने कसा तंज
भाजपा विधायक अदिति सिंह ने कहा, यह एक बहुत ही सकारात्मक बैठक थी. कुछ मुद्दे थे, जिन पर हमारे बीच थोड़ा मतभेद था. यह एक प्रशासनिक बैठक थी, जो सांसद की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी. इसलिए अधिकांश चर्चा विकास के मुद्दे पर हुई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक