रायबरेली. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां बोलेरो सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें- संभल में कब संभलेगी स्थिति? 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा की गई बंद, नर्सरी से 12वीं तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित

बता दें कि पूरी घटना बछरावां थाना क्षेत्र की है. जहां एक परिवार शादी में शामिल होने जा रहा था. तभी सुल्तानपुर गांव के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से बोलेरो टकरा गई. हादसा इतना भयानक था कि 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं परिवार के 8 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें- आए हम बाराती, बारात लेकर…अफ्रीका का दूल्हा और कैलिफोर्निया की दुल्हन ने UP में पूरे रीति-रिवाज से रचाई शादी, 12 से अधिक देशों से पहुंचे मेहमान

घटना के बाद सभी घायलों को तत्काल पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्रथामिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल और फिर लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया. हादसे में मृतकों की पहचान धुन्नीलाल, निर्मला और रमेश के रूप में हुई है.