रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक ने कुएं में कूदकर जान दे दी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की लाश को कुएं से बाहर निकलवाया और पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. हालांकि, घटना को लेकर लोगों ने अफवाह उड़ा दी थी कि सांड के हमले से युवक कुएं में गिरा है. हालांकि, पुलिस ने ये साफ कर दिया कि युवक ने खुद से छलांग लगाई है. सांड के हमले से उसकी जान नहीं गई है.
इसे भी पढ़ें- सड़क पर ‘अंतिम सफर’: खंती में जा समाई यात्रियों से भरी बस, मची चीख-पुकार, लोगों का हाल देख सहम उठे लोग
बता दें कि पूरा मामला डीह थानाक्षेत्र के गुलाबगंज गांव का है. जहां रहने वाले अरुण (18) ने अपने पिता से पैसों की डिमांड की, जिसे लेकर पिता-पुत्र में कहासुनी हो गई. इसी बात से नाराज होकर अरुण ने कुएं में छलांग लगा दी. अरुण को कुएं में कूदता देखा बड़े भाई अनुज (21) ने उसे बचाने के लिए कुएं में उतरने की कोशिश की. इस दौरान वह फिसलकर कुएं में गिर गया. हालांकि, गिरने के दौरान उसने रस्सी पकड़ रखी थी, जिससे वह पानी में नहीं गिरा.
इसे भी पढ़ें- ‘मरने दो इसे यहां’… महिला ने छत से लगाई छलांग, अस्पताल ले जाने के बजाय पति ने जमकर पीटा, क्रूरता का VIDEOO देख खौल उठेगा खून
वहीं भाई को बचाने के दौरान अनुज (21) घायल हो गया. लाख कोशिशों के बाद भी अनुज और ग्रामीण अरुण को नहीं बचा सके. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घंटों की जद्दोजहद करने के बाद अरुण की लाश को बाहर निकलवाया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें