रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. रायबरेली में कांग्रेसियों को राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का पुतला फूंकना भारी पड़ गया. भाजपा कार्यकर्ता आशीष पाठक की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने कांग्रेसी नेता आमीन पठान समेत दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. यह कार्रवाई 11 सितंबर को सांसद राहुल गांधी के दौरे के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के जवाब में कांग्रेसियों द्वारा पुतला दहन के संबंध में की गई.

इसे भी पढ़ें- UP में ‘लोकतंत्र का चीरहरण’! कहीं एक घर में 4271 तो कहीं एक घर में 243 मतदाताओं का नाम दर्ज, आखिर किसके इशारे में वोटर लिस्ट में हुआ खेला?

बता दें कि रायबरेली सांसद राहुल गांधी 11 सितंबर को जिला कलेक्ट्रेट में दिशा की बैठक में शामिल होने के लिए आए थे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपा समर्थकों ने राहुल के काफिले को रोका और नारेबाजी की. इसके जवाब में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री का पुतला फूंका, जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ता आशीष पाठक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

इसे भी पढ़ें- स्कूटी, धमाका और मौत का तांडवः बेटे-बहू के सामने जिंदा जले बुजुर्ग दंपति, जानिए एक बैटरी कैसे बनी परिवार के बर्बादी की वजह…

वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद रायबरेली में कांग्रेसियों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया. उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा, जिसमें मुकदमा रद्द करने और भाजपा मंत्री दिनेश प्रताप सिंह पर राहुल गांधी की तस्वीर जलाने और राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने के आरोप में कार्रवाई की मांग की गई. कांग्रेसियों का कहना है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगा रही है. उन्होंने इसे फर्जी मुकदमा बताते हुए तत्काल रद्द करने की मांग की.

इसे भी पढ़ें- ‘तू होता कौन है मना करने वाला’! स्टंट के लिए युवक की चाकू से गोदकर हत्या, जानिए खूनी वारदात की खौफनाक कहानी

भाजपा कार्यकर्ता आशीष पाठक का कहना है कि “कांग्रेसी नेताओं ने मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का पुतला फूंका, जो असंवैधानिक और अपमानजनक है. हमने पुलिस को तहरीर दी, और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. रायबरेली में राहुल गांधी का विरोध जायज था, क्योंकि वे क्षेत्र के मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रहे.”