रायबरेली. जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. प्रदीप अग्रवाल ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी और राजीव गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया में अमर्यादित टिप्पणियां की है. जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरचंदपुर थाने में केस दर्ज कराके कार्रवाई करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- सौरभ के ‘कातिलों’ को तोहफाः मुस्कान और साहिल से मिले भाजपा सांसद अरुण गोविल, दोनों को गिफ्ट की ये चीज…

बता दें कि सीएमएस डॉ. प्रदीप अग्रवाल पहले भी कई विवादोंं से घिरे रहे हैं. उन पर कमीशनखोरी और कर्मचारियों से अभ्रदता करने के आऱोप लग चुके हैं. अब डॉ. प्रदीप अग्रवाल ने गांधी परिवार को लेकर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करके नए विवाद को जन्म दिया है. जिसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस मामले को लेकर केस दर्ज करा दिया है. साथ ही निलंबन की भी मांग की है.

इसे भी पढ़ें- ‘सुनो काटकर ड्रम में पैक कर दूंगी’, पति को बेवफा पत्नी ने दी मेरठ कांड दोहराने की धमकी, मामला जानकर रह जाएंगे सन्न

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकारी अधिकारी अपनी राजनीतिक विचाराधारा को ऐसे खुलकर व्यक्त नहीं कर सकता है. साथ ही ये भी चेतावनी दी है कि डॉ. प्रदीप अग्रवाल पर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो सड़कों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन करेंगे. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.