रायबरेली. मरीज को देखने को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है. अस्पताल के मैनेजर पर मारपीट करने वालों ने दबंगई का आरोप लगाया है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ महिलाएं और युवक एक शख्स को पीटते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- सौरभ के ‘कातिलों’ को तोहफाः मुस्कान और साहिल से मिले भाजपा सांसद अरुण गोविल, दोनों को गिफ्ट की ये चीज…
बता दें कि पूरा मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जहां एक निजी अस्पताल में भर्ती मरीज को देखने आए दो पक्षों के बीच गाली-गलौज के बाद मारपीट हुई. इस दौरान जब अस्पताल के मैनेजर ने दोनों पक्ष को अस्पताल से बाहर लड़ने के लिए कहा तो उससे भी झगड़ गए और बाद में देख लेने की धमकी दी गई. वहीं मारपीट करने वालों ने अस्पताल के मैनेजर पर दबंगई का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें- ये कैसा प्यार है भाई… भांजे पर फिदा हुई 5 बच्चों की मां, आशिकी की खुमारी ऐसी छाई कि कर दिया बड़ा कांड
भर्ती मरीज के रिश्तेदार शंकर प्रसाद ने बताया कि उनका बेटा अपनी सास को देखने के लिए इस सुविधा अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में आया था. तभी राहुल और रंजीत नाम के शख्स ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. दोनों रिश्ते में साला और साढू बताए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘सुनो काटकर ड्रम में पैक कर दूंगी’, पति को बेवफा पत्नी ने दी मेरठ कांड दोहराने की धमकी, मामला जानकर रह जाएंगे सन्न
वहीं अस्पताल के मैनेजर ने बताया कि मारपीट करने वालों ने उसे बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दी है. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है. सूचना पर पहुंची कोतवाली नगर पुलिस टीम ने मारपीट करने वाले दो लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली नगर ले गई और आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
देखें वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें