रायबरेली. जिले में भीड़ ने एक दलित युवक को चोर समझकर गांव के लोगों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था. जिसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस महकमे से लेकर लोगों के बीच हड़कंप मच गया. वीडियो में मार खाते वक्त दलित युवक ने राहुल गांधी का भी नाम लिया है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस एक्शन में आई और मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- UP में ‘बदहाल विकास’: भाजपा के झूठे दावे, घुटनों तक गहरे दलदल से गुजरी शव यात्रा, नर्क से बद्दतर स्थिति, यही है अच्छे दिन?

बता दें कि पूरा मामला मामला ऊंचाहार थाना इलाके के ईश्वरदासपुर का है. जहां हरिओम अपनी पत्नी से मिलने के लिए पहुंचा था. हरिओम की पत्नी एनटीपीसी स्थित बैंक में काम करती है. हरिओम अपनी पत्नी से मिलने जा ही रहा था कि लोगों की भीड़ ने उसे रोक लिया और सवाल किया, जिसका वह जवाब नहीं दे पाया. ऐसे में लोगों ने चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया. भीड़ ने हरिओम को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- UP में ‘जीरो टॉलरेंस’ नहीं ‘फुल टॉलरेंस’! सत्ता के नशे में भाजपाई नेता ने दिखाई गुंडई, पिस्टल दिखाकर युवक को दी गोली मारने की धमकी, ऐसे आएगा ‘रामराज’?

वहीं हरिओम की मौते के बाद ग्रामीण घबरा गए और लाश को रेलवे लाइन के पास फेंक दिया. लाश मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी थी. इसी बीच पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया. जिसके बाद पुलिस ने लाश की पहचान हरिओम के रूप में की. वायरल वीडियो में हरिओम मार खाते वक्त राहुल गांधी का नाम ले रहा था. इस दौरान पीटने वाले लोगों ने कहा, यहां सब ‘बाबा’ (योगी) वाले हैं. वीडियो के आधार पर पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.