रायबरेली. एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवती शुक्रवार की रात खाना खाकर सोने के लिए कमरे में गई. वहीं शनिवार सुबह उसकी लाश घर से 50 मीटर दूर एक गड्ढे में मिली. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मौत की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा के ‘विकास पथ’ पर बुवाई…1 साल पहले खोदी सड़क, दलदल बनी तो ग्रामीणों ने बो दी धान, जिम्मेदार बताएं फसल उगी तो कौन करेगा कटाई?

बता दें कि पूरा मामला गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के पूरे लालू मजरे सतांव गांव का है. जहां शुक्रवार की रात 19 साल की शिवानी ने परिवार के साथ खाया और अपने कमरे में सोने के लिए चली गई, लेकिन सुबह वह घर में नहीं मिली. जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. कुछ देर खोजने के बाद युवती की लाश घर से कुछ ही दूरी पर एक गड्ढे में मिली. लाश देख परिजन चीख पड़े.

इसे भी पढ़ें- भाजपा’राज’में मौत बंट रही! टूटी पुलिया और लापरवाह सिस्टम बना युवक का काल, नाले में बहा युवक, राजधानी ही बदहाल तो प्रदेश का कैसा हाल?

वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि युवती के शरीर में जख्म के कोई निशान नहीं मिले हैं. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. घटना की जांच की जा रही है.