रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के आधिकारिक एक्स अकाउंट से किए गए एक विवादित पोस्ट ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. सपा मीडिया सेल ने पाठक के डीएनए पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उनकी डीएनए जांच की मांग की, जिसके बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया. इस पोस्ट में कहा गया कि पाठक का डीएनए सोनागाछी और जीबी रोड के नियमित ग्राहकों से मिलान करवाया जाएगा. विवाद बढ़ने पर सपा ने पोस्ट हटा लिया, लेकिन पाठक ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिंपल यादव पर निशाना साधते हुए इसे स्त्री विरोधी और पतित मानसिकता करार दिया. जिसे लेकर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने हमला बोला है.
इसे भी पढ़ें- ‘BJP सरकार समय-समय पर कुचक्र…’, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा को घेरा, कहा- बहनों के सिंदूर का उड़ाया मजाक
उत्तर प्रदेश के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सपा की इस टिप्पणी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि समाजवादी लोगों को अपनी मां जैसी सबकी मां का सम्मान करना चाहिए. सिंह ने सपा की सोच पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह बयानबाजी उनकी निम्न मानसिकता को दर्शाती है.
इसे भी पढ़ें- पहले बाहर, अब फिर अंदर! अपने ही फैसले पर नहीं टिक पा रही ‘बहन जी’, आकाश आनंद को फिर दे दी बड़ी जिम्मेदारी
लखनऊ के हजरतगंज थाने में सपा मीडिया सेल के खिलाफ इस पोस्ट को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. डिप्टी सीएम पाठक के समर्थकों ने चारबाग में अखिलेश यादव का पुतला भी फूंका. अखिलेश ने जवाब में पाठक को आत्ममंथन की सलाह दी और कहा कि उनकी बयानबाजी पद की मर्यादा के अनुरूप नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि सपा ने अपने कार्यकर्ताओं को संयम बरतने को कहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें