रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के सारस चौराहे पर 6 अगस्त 2025 को अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर हुए हमले के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. इस घटना में हमलावरों, रोहित द्विवेदी और शिवम यादव, को स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों और निजी सुरक्षा कर्मियों द्वारा कथित तौर पर बुरी तरह पीटा गया था. अब घायल हमलावरों के परिजनों ने मौर्य और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी है.

इसे भी पढ़ें- हमारे लिए ‘ग फॉर गरीब’, बीजेपी के लिए ‘ग फॉर गधा’… CM योगी के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, कही ये बात…

6 अगस्त को स्वामी प्रसाद मौर्य फतेहपुर जाते समय रायबरेली के सारस चौराहे पर रुके थे, जहां उनके समर्थक उनका स्वागत कर रहे थे. इस दौरान दो युवक, रोहित द्विवेदी और शिवम यादव, माला पहनाने के बहाने मौर्य के करीब आए और एक ने उनके सिर पर थप्पड़ मारने की कोशिश की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मौर्य के समर्थकों और निजी सुरक्षा कर्मियों ने दोनों युवकों को पकड़कर उनकी जमकर पिटाई की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश किया, जहां उन्हें शांतिभंग के आरोप में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें- UP में ‘बशर्म’ सरकार और ‘निकम्मा’ सिस्टम! मनचलों ने ऑटो से खींचकर महिला को किया अगवा, कार में किया गैंगरेप, नेता जी ऐसे बचेंगी बेटियां ?

मौर्य पर गुंडागर्दी का आरोप

घायल हमलावर रोहित द्विवेदी के पिता, अमरेश कुमार द्विवेदी, ने मिल एरिया थाने में तहरीर देकर स्वामी प्रसाद मौर्य, उनके निजी सुरक्षा कर्मियों, और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. तहरीर में आरोप लगाया गया है कि मौर्य ने अपने समर्थकों और सुरक्षा कर्मियों को उकसाकर रोहित द्विवेदी और शिवम यादव पर जानलेवा हमला करवाया. अमरेश ने मौर्य सहित चार लोगों को नामजद करते हुए एक दर्जन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने दावा किया कि उनके बेटे और उसके साथी को पुलिस की मौजूदगी में बेरहमी से पीटा गया, जिससे उनकी जान को खतरा पैदा हुआ.

इसे भी पढ़ें- ‘देश बेच रही भाजपा सरकार’, पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का करारा हमला, 5 किलो राशन बांटने को लेकर कह दी ये बात…

अमरेश कुमार द्विवेदी ने कहा, स्वामी प्रसाद मौर्य ने गुंडागर्दी करते हुए अपने निजी सुरक्षा कर्मियों और कार्यकर्ताओं को उकसाया, जिसके चलते मेरे बेटे रोहित और उसके साथी शिवम को गंभीर चोटें आईं. यह संविधान के खिलाफ है और हम इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं.

वायरल ऑडियो और तनाव का माहौल

7 अगस्त की सुबह से एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर भीड़ इकट्ठा करने की बात की जा रही है. इस ऑडियो ने पुलिस प्रशासन को अलर्ट मोड में ला दिया है. इसे देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है, और धरना-प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. पुलिस ने सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है, जहां रोहित द्विवेदी और शिवम यादव को जमानत मिलने की संभावना है. क्षेत्र में तनाव को देखते हुए कलेक्ट्रेट के दोनों गेटों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.