रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. खेत में लगे झटका तार की चपेट में आने से किसान की जान चली गई है. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसान के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- गुरू शादी हो तो ऐसी हो… दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचा दूल्हा, देखने के लिए गांव वालों का उमड़ा सैलाब, देखें अनोखी शादी का VIDEO

बता दें कि मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के बहेरवा गांव का है. जहां 65 वर्षीय किसान मेवालाल बुधवार दोपहर अपने खेत में गए थे. उनके खेत से सटे पड़ोसी खेत में मवेशियों से बचाव के लिए एक अन्य किसान ने झटका तार लगाया था, जिसे बैटरी के बजाय सीधे बिजली की सप्लाई से जोड़ा गया था. मेवालाल अपने खेत में काम करते समय अचानक इस तार के संपर्क में आ गए और करंट लगने से वहीं गिर पड़े. मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- अधूरी मोहब्बत का खौफनाक अंतः जुदाई के गम में एक फंदे में झूले प्रेमी-प्रेमिका, 10 दिन पहले ही युवती की हुई थी शादी

वहीं जब मेवालाल काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिजन उनकी तलाश में खेत की ओर गए, तब इस हादसे का पता चला. घटना से गांव में हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. परिवार में इस हादसे से कोहराम मचा हुआ है. कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है और विधिक कार्रवाई की जा रही है.