रायबरेली. शादी के जश्न के बीच डीजे पर गाना बजाने के लेकर कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया. विवाद ऐसा कि नौबत मारपीट तक जा पहुंची. जिसके बाद मैरिज हॉल ‘WWE’ का रिंग बन गया. लोग एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- सावधान! ‘मौत’ घूम रही है… शाम होते ही डर के मारे घर में कैद हो जाते हैं ग्रामीण, जानिए आखिर क्या है इसके पीछे की वजह?

बता दें कि पूरा मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के कुशल भवन मैरिज हॉल का है. जहां बीती रात शादी समारोह था. सभी लोग शादी के जश्न में डूबे थे. तभी डीजे में गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि लोग आपस में भिड़ गए. उसके बाद लोगों के बीच जमकर लात-घूंसे चले. घटना में 8 लोग घायल हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- मौत का ठिकाना नहींः घर से परीक्षा देने निकला था छात्र, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान…

हालांकि, मामले को बढ़ता देख वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया. तब जाकर माहौल शांत हुआ. पूरी घटना का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ लोग एक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं.

देखें वीडियो-