रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक दानवीर पूर्व विधायक ने जमकर बवाल काटा। उन्होंने एसपी पर अभद्रता के आरोप लगाते हुए कहा कि केबिन में पहुंचने पर वह भड़क गए और पूछा कि आप अंदर कैसे आए? इस पर पूर्व MLA इतना खफा हुए कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही धरने पर बैठ गए। 

एसपी कार्यालय में पूर्व विधायक ने दिया धरना

सरेनी पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह पुलिस विभाग को करोड़ों रुपए का दान कर चुके हैं। लेकिन उन्हें क्या पता था कि आज उन्हें एसपी कार्यालय में खाकी के खिलाफ धरने पर बैठना पड़ेगा। दरअसल, हुआ यूं कि सुरेंद्र बहादुर सिंह ने अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस से सहायता की मांग की थी। इसी के सिलसिले में वह रायबरेली एसपी से मुलाकात के लिए गए हुए थे। जिसकी फाइल शासन से एसपी कार्यालय में लंबित है। पर उन्होंने अभद्रता करते हुए मिलने से मना कर दिया और बोले, “आप कैसे आ गए मेरे चैंबर में, जिससे नाराज होकर एसपी कार्यालय में ही धरने पर बैठ गए।”

कई विधायकों ने लिए पैसे, अब नहीं कर रहे वापस

उन्होंने मीडिया से अपनी उम्र व स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कहा कि मेरी उम्र 75 वर्ष है। मैं अपना वाहन स्वयं चलाता हूं और अस्वस्थ भी रहता हूं। कई विधायकों ने मुझे बड़ी रकम ले रखी है और वापस नहीं कर रहे हैं। मांगने पर धमकी देते हैं। जिससे मेरी जान को खतरा बना रहता है जिसके लिए मैंने शासन से सुरक्षा की मांग कर रखी है। इसी लिए मैं एसपी डॉ. यश वीर सिंह से मिलने आया था।

पूर्व विधायक ने पुलिस विभाग को अब तक किया करोड़ों का दान

सुरेंद्र बहादुर सिंह ने पुलिस विभाग को अब तक करोड़ों रुपए का दान किया है। उन्होंने सिविल लाइन स्थित अपनी जमीन पर लाखो की लागत से पुलिस विभाग की चौकी बनवाई है। यही नहीं तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मोहित अग्रवाल के अनुरोध पर उन्होंने पुलिस लाइन स्थित सभागार में भी कई ऐसी दान किए हैं। समय-समय पर प्रशासन द्वारा किए गए अनुरोध पर दान करते रहते हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m