रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. ठंड से बचने आग तापते समय महिला बुरी तरह झुलस गई. वहीं बचाने के चक्कर में पति भी झुलस गया. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- शिकारियों पर शिकंजा : वन विभाग की बड़ी करवाई, जंगल में शिकार की बड़ी साजिश नाकाम, गाड़ी और असलहा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि रायबरेली शहर के मिल एरिया थाना क्षेत्र के संदी नागिन में कड़ाके की ठंड से बचने के लिए चांदनी आग जला रही थी. आग जलाने के लिए इस्तेमाल की गई पॉलिथीन अचानक धूं-धूं कर जल उठी और उसकी लपटें चांदनी पर गिर गई. देखते ही देखते चांदनी के कपड़े में आग पकड़ ली. शोर मचाने पर पति रविंद्र दौड़कर आए और किसी तरह आग बुझाई.

इसे भी पढ़ें- UP विधानसभा शीतकालीन सत्र आज से, दिवंगत जनप्रतिनिधियों को दी जाएगी श्रद्धांजलि, चालू वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश कर सकती है योगी सरकार

घटना में चांदनी बुरी तरह से झुलस गई. वहीं पत्नी को बचाने के दौरान रविंद्र का हाथ और शरीर के कुछ हिस्सा झुलस गया. चीख-पुकार सुनने के बाद परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और तत्काल दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने चांदनी की हालत को गंभीर बता रहे हैं. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद चांदनी को बर्न वार्ड में भर्ती किया गया है.