रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. विदेश में नौकरी के लालच में ठगी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. मील एरिया थाना क्षेत्र के ग्राम संदी नागिन निवासी एक युवक को सऊदी अरब में क्लीनर की नौकरी और मोटा वेतन दिलाने के नाम पर 1 लाख 40 हजार रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया. पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- यहीं शिक्षा देंगे बच्चों को! प्रधानाध्यापिका और सहायक अध्यापक के बीच तीखी बहस, जानिए बच्चों के सामने किस बात को लेकर भिड़े दोनों
पीड़ित शाबान पुत्र मोहम्मद अलीम ने बताया कि आरोपी शिव शंकर पुत्र भोला और उनका बेटा आशीष शर्मा (निवासी डिघिया बाजार, विकास खंड अमावां, थाना मिल एरिया) ने उसे रियाद में क्लीनर की नौकरी दिलाने का प्रलोभन दिया. आरोपियों ने एम्प्लॉयमेंट वीजा का वादा किया, लेकिन सप्लायर वीजा बनवाकर भेज दिया. पीड़ित कम पढ़ा-लिखा होने के कारण धोखा समझ नहीं सका. रियाद पहुंचने पर आशीष शर्मा (जो खुद वहां रहता है) उसे रियाद की बजाय दम्माम ले गया और 60-70 किलो वजनी कंटेनर उठाने का भारी काम थमा दिया. मात्र तीन दिन काम करने के बाद उसे नौकरी से निकालकर भारत वापस भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें- इलाज नहीं मौत बंट रही! अवध हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने छीनी युवक की सांसें, आखिर कहां खाक छान रहे जिम्मेदार?
शाबान ने रिश्तेदारों से कर्ज लेकर आरोपियों के बैंक खातों में फोनपे से कुल 1,40,000 रुपये ट्रांसफर किए थे. उसके पास सभी ट्रांजेक्शन की रसीदें मौजूद हैं. बाद में पता चला कि आरोपी गांव के कई अन्य लोगों को भी इसी तरह ठग चुके हैं और एक संगठित गिरोह चला रहे हैं. पीड़ित ने एसपी रायबरेली से शिव शंकर और आशीष शर्मा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जिले में विदेशी रोजगार और साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



