रविंद्र भारद्वाज, रायबरेली. उत्त प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सोशल मिडिया पर रायबरेली के सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने राहुल गांधी की सांस्कृतिक और पारिवारिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता पर सवाल उठाते हुए भारतीय संस्कृति में दादा-पोते के रिश्ते की महत्ता को रेखांकित किया. दिनेश प्रताप सिंह का यह बयान फिरोज गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आया. फिरोज गांधी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पति, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पिता और राहुल गांधी के दादा थे.

इसे भी पढ़ें- आगरा में बड़ा हादसा: महालक्ष्मी मंदिर की दीवार यमुना में गिरी, 20 से ज्यादा लोग बहे

दिनेश प्रताप सिंह ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि हमारी संस्कृति में पोते के लिए दादा सबसे महत्वपूर्ण रिश्ता होता है, लेकिन धन्य हैं रायबरेली के सांसद राहुल गांधी, जिनके लिए रिश्तों का महत्व वोटों से तय होता है. उन्होंने आरोप लगाया कि पितृपक्ष के दौरान, जब हिंदू परंपरा में लोग अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि देते हैं, राहुल गांधी अपने दादा फिरोज गांधी को याद करने के बजाय मलेशिया में छुपकर आनंद ले रहे हैं. राहुल गांधी, जो खुद को जनेऊधारी ब्राह्मण बताते हैं. अपने दादा का नाम अपने साथ जोड़ने से कतराते हैं.

इसे भी पढ़ें- यूपी में एक और पति की बलि: महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर किया मर्डर, ऐसे खुली पोल

दिनेश प्रताप सिंह का यह बयान रायबरेली के राजनीतिक परिदृश्य में एक नया विवाद खड़ा कर सकता है, जो लंबे समय से कांग्रेस और गांधी परिवार का गढ़ रहा है. राहुल गांधी वर्तमान में रायबरेली से सांसद हैं और उनकी मां सोनिया गांधी भी इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. दिनेश सिंह का यह बयान न केवल राहुल गांधी की व्यक्तिगत छवि पर हमला है, बल्कि उनकी सांस्कृतिक और धार्मिक प्रथाओं के प्रति प्रतिबद्धता पर भी सवाल उठाता है.