रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता दिनेश प्रताप सिंह ने रायबरेली में तिरंगा यात्रा के दौरान कांग्रेस के गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को आड़े हाथों लिया.

इसे भी पढ़ें- ‘सेना का अपमान कर रहे भाजपावाले’, डिप्टी CM देवड़ा के बयान पर भड़के अखिलेश यादव, बोले- भाजपाइयों ने…

दिनेश प्रताप सिंह ने भारतीय परंपराओं और महिलाओं के दर्द को समझने की गांधी परिवार की क्षमता पर सवाल उठाए. उन्होंने भावनात्मक अंदाज में कहा, “चुटकी भर सिंदूर का मतलब गांधी परिवार कैसे समझेगा? जिनकी मांग में सिंदूर नहीं भरा, वे उसकी कीमत क्या जानें? जिनके हाथों में चूड़ियां नहीं खनकीं, वे बहन का दर्द कैसे समझ सकते हैं?

इसे भी पढ़ें- कहां है ‘कातिल’ डॉक्टर! हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद 2 लोगों की गई जान, अनुष्का तिवारी के बारे में पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

आगे उन्होंने ये भी कहा कि वायनाड से सांसद बनना आसान है, लेकिन सिंदूर और चूड़ी का महत्व नहीं समझ पाओगे. एमपी बन सकते हो, लेकिन बहन का दर्द केवल मोदी जैसा भाई ही समझ सकता है.”