रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में रायबरेली के सलोन ब्लॉक में ग्राम विकास अधिकारी विजय यादव और जन सेवा केंद्र संचालक जीशान की मिलीभगत से 19 हजार से ज्यादा फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाए गए थे.

इसे भी पढ़ें- मंदिर-मस्जिद की पिक्चर क्लियर है! शाही जामा मस्जिद सर्वे रिपोर्ट में हुआ चौंका देने वाला खुलासा, कमल का फूल, कलश की आकृति और जानें क्या-क्या मिला?

इस मामले की जांच एटीएस और एनआईए कर रही है. रायबरेली पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से 16 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है. जिला पंचायत राज अधिकारी की जांच में पता चला है कि फर्जी जन्म प्रमाण पत्र की संख्या 50 हजार से ज्यादा हो गई है.

इसे भी पढ़ें- बर्दाश्त से बाहर है ये! मंदिर की दीवार पर लिखे गए 2 भड़काऊ शब्द, गुस्से से लाल हो उठा हिंदू संगठन, जानिए ऐसा क्या लिखा था?

रायबरेली एसपी डॉ यशवीर सिंह ने मुख्य आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई शुरू कर दी है. यह कार्रवाई इस मामले में एक बड़ा कदम है और उम्मीद है कि इससे भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सकेगी.