रायबरेली. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तीन बाइक सवार कंबाइन मशीन को ओवरटेक करने के चक्कर में सड़क हादसे का शिकार हो गए. कंबाइन मशीन की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत हो गई. वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हुए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- ये आत्महत्या है या हत्या? आम के बाग में मिली युवक-युवती की लाश, गले में फंदे का निशान, मौत की मिस्ट्री सुलझाने में जुटी खाकी

बता दें कि घटना छतोह–गांधीनगर मार्ग पर जानकी देवी पब्लिक स्कूल के पास उस वक्त घटी, जब बाइक पर सवार होकर मां, बेटा और पिता रिश्तेदारी में जा रहे थे. इसी दौरान आगे जा रही कंबाइन मशीन को ओवरटेक करने की कोशिश में बाइक अनियंत्रित हुई और टकरा गई. हादसा इतना भयानक था कि बाइक चला रहे नीलेश की मौके पर सांसें टूट गई. वहीं मां-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें- ढाबे में ‘हवस की भूख’ का इंतजामः पहले दलाल दिखाते थे लड़कियों की फोटो, पसंद करने के बाद शुरू होता था गंदा खेल

हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान मां निर्मला की भी मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कंबाइन मशीन चालक को हिरासत में ले लिया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.