रायबरेली. हैवानियत का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां 15 वर्षीय किशोरी को उसके पड़ोस में रहने वाले दबंग युवक ने शादी का झांसा देकर महीनों तक दुष्कर्म किया. जब युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया तो पीड़िता ने अपनी जान देने के लिए जहरीला पदार्थ खा लिया. घटना के बाद किशोरी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस पीड़ित परिवार पर सुलह कराने का दबाव बना रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘@#$&% से पसीना ना छुड़वा दिए तो…’, पहले ऑटो चालक की पिटाई, अब दलित समाज के लिए ‘दबंग गर्ल’ ने किया विवादित पोस्ट, भीम आर्मी ने…
बता दें कि पूरा मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. जहां एक किशोरी को शादी का झांसा देकर पड़ोसी ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए. शादी से मना करने पर किशोरी ने जानलेवा कदम उठाया. पीड़िता ने जब अपनी आपबीती परिजनों को बताई तो मामले की शिकायत परिजनों ने कोतवाली ऊँचाहार पुलिस से की.
इसे भी पढ़ें- रफ्तार ने लगाया ‘जिंदगी’ पर ब्रेकः सड़क किनारे खंती में जा गिरी कार, 3 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल
हद तो तब हो गई, जब कोतवाली ऊँचाहार के दरोगा ने मुकदमा दर्ज करने की बजाय पीड़िता और उसके परिजनों पर सुलह करने का दबाव डालना शुरू कर दिया. पीड़िता के परिजनों का कहना है कि वे न्याय की उम्मीद से पुलिस के पास गए थे, लेकिन पुलिस की तरफ से उन्हें कोई सहायता नहीं मिली. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है. वे न्याय की मांग कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि मामले की जांच जारी है और उचित कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें