रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. जिले के सलोन कोतवाली में 23 अप्रैल को हुई एक घटना ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अविनाश यादव के साथ भारतीय जनता पार्टी के विधायक अशोक कोरी द्वारा कथित तौर पर थाने में मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है. अखिलेश ने आरोप लगाया कि पुलिस सपा कार्यकर्ताओं को थाने बुलाकर भाजपा विधायकों के इशारे पर उनकी पिटाई करवा रही है, जो लोकतंत्र पर हमला है.
इसे भी पढ़ें- कोचिंग की आड़ में हवस की क्लासः छात्रा को देख शिक्षक की डोली नियत, बहला-फुसलाकर मिटाई जिस्म की भूख, फिर ऐसे खुली कांड की पोल…
जानकारी के अनुसार, सलोन कोतवाली पुलिस ने सपा कार्यकर्ता अविनाश यादव को एक फेसबुक पोस्ट के आधार पर 23 अप्रैल को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था. अविनाश ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर एक पोस्ट की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी. थाने में पूछताछ के दौरान भाजपा विधायक अशोक कोरी कथित तौर पर वहां पहुंचे और अविनाश के साथ मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित का आरोप है कि विधायक ने पुलिस की मौजूदगी में उन्हें पीटा, जिससे उनकी शारीरिक और मानसिक स्थिति प्रभावित हुई.
इसे भी पढ़ें- 16 का बॉयफ्रेंड, 23 की गर्लफ्रेंड और रूम में… प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मना रहा था किशोर, घरवालों ने देखा तो…
अखिलेश यादव ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, “इस सरकार में पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं को थाने बुलाकर विधायक से पिटवा रही है. यह लोकतंत्र पर हमला है. ऐसी तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.” सपा प्रमुख ने योगी सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि विपक्षी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाना सरकार की नीति बन चुकी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें