
रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. गदागंज थाना क्षेत्र के मदरसा पुरूवा मजरे जलालपुर धई गांव में बीती रात एक बर्थडे पार्टी के दौरान डीजे की तेज आवाज को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस घटना में दो महिलाएं और एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रायबरेली रेफर किया गया है, जहां रामादेवी की हालत नाजुक बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- लगता है ‘LOVE’ का चक्कर था! एक ही गांव के युवक-युवती ने फांसी लगाकर दी जान, ग्रामीण कर रहे चौंकाने वाला दावा
पीड़ित राम लखन पुत्र रामदयाल ने गदागंज थाने में शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके पड़ोसी दिलीप कुमार के घर मंगलवार रात बर्थडे पार्टी चल रही थी. इस दौरान विपक्षी पक्ष द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था, जिसका उनके परिवार ने विरोध किया. विरोध करने पर दिलीप कुमार, शिवा, देवा, सचिन और रविंद्र ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमले में राम लखन की पत्नी रामादेवी के सिर में गंभीर चोटें आईं, वहीं रूपा देवी और खुद राम लखन भी घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें- हमारे CM तीसमारखां हैं…होली पर अखिलेश यादव की जुबानी छीटाकशी, जानिए सपा सुप्रीमो ने ऐसा क्यों कहा?
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां मौजूद डॉक्टर ज्ञान प्रकाश सिसोदिया ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया. रामादेवी की हालत गंभीर होने के कारण उनकी स्थिति पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘पहले ताजमहल, लाल किला और कुतुब मीनार को…,’ मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का औरंगजेब की कब्र तोड़ने को लेकर बड़ा बयान, कह डाली ये बात…
इस संबंध में गदागंज थाना प्रभारी बालेंदु गौतम ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट की पुष्टि हुई है. घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया है और जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें