रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां ऑनलाइन गेमिंग की लत के चलते एक युवक ने अपनी जान गंवा दी. महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के नेवाजगंज गांव के पास शारदा सहायक नहर में बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र विक्रांत ने 1 लाख 30 हजार रुपये ऑनलाइन गेम में हारने के बाद नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बरामद किया.
इसे भी पढ़ें- कोठी में कांड की कहानीः प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और VIP हस्तियों के साथ फोटो, विदेश मंत्रालय की मुहरें और बड़ा खेला, हैरान कर देंगे फर्जी दूतावास के ‘काले राज’
बता दें कि पूरा मामला महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के नेवाजगंज गांव का है. जहां रहने वाला विक्रांत, जो बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था. विक्रांत को ऑनलाइन गेमिंग की लत थी. परिजनों के मुताबिक, विक्रांत ऑनलाइन गेम में 1 लाख 30 हजार रुपये हार गया था, जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान और अवसादग्रस्त था. घटना के दिन विक्रांत ने अपना मोबाइल फोन बंद किया और अपनी साइकिल से शारदा सहायक नहर के पास पहुंचा. इसके बाद उसने नहर में छलांग लगा दी.
इसे भी पढ़ें- ‘अच्छे दिन’ आ गए! कई बार दिव्यांग पति-पत्नी ने सिस्टम से लगाई गुहार, सोते रहे जिम्मेदार, नहीं जागे तो घुटने के बल पहुंचे DM ऑफिस, VIDEO देख आ जाएगी शर्म
परिजनों को जब विक्रांत के गायब होने और उसकी साइकिल नहर के किनारे मिलने की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. महराजगंज कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की. लगभग 1 किलोमीटर दूर नहर में गोताखोरों ने विक्रांत का शव बरामद किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक