रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के रायपुर महेवा गांव में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. जहां दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- यहां इलाज नहीं, मिलती है मौत! गर्भवती को लगाया इंजेक्शन, कुछ देर में टूटी सांसें, और कितनों की चढ़ाई जाएगी बलि ?

बता दें कि रायपुर महेवा गांव में लंबे समय से दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर तनाव चल रहा था. शनिवार को यह विवाद उस समय हिंसक हो गया, जब दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते बहस मारपीट में बदल गई और दोनों ओर से लाठी-डंडों का इस्तेमाल शुरू हो गया. उसके बाद एक-दूसरे पर दोनों पक्षों ने जमकर लाठियां बरसाई.

इसे भी पढ़ें- ‘ससुर मेरे साथ…,’ ‘कातिल’ बहू ने सुनाई कत्ल की चौंका देने वाली कहानी, जानिए आखिर रिटायर्ड अफसर की क्यों छीन ली सांसें…

वहीं घटना में एक महिला सहित चार लोगों को चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही सलोन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने दोनों पक्षों से लिखित शिकायत प्राप्त की और उनके आधार पर मामला दर्ज कर लिया.

देखें वीडियो-

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें