रायबरेली. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार बाइक और बोलेरो के बीच जोरदार भिड़ंत हुई है. घटना इतनी भीषण थी कि बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर सांसें उखड़ गई. वहीं घटना में एक किशोर गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- लुढ़कता पारा, बढ़ती ठिठुरनः UP में तेजी गिर रहा तापमान, पड़ रही कड़ाके की ठंड, ये जिले ओढ़ेंगे कोहरे की चादर

बता दें कि घटना मिल एरिया में राही गांव के पास घटना उस वक्त घटी, जब एक परिवार बोलेरो से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान 3 लोग बाइक पर सवार होकर अमेठी की ओर जा रहे थे. तभी दोनों वाहनों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. वहीं बाइक सवार युवक हवे में उछकर कुछ दूर जा गिरे. घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें- मेरठ की ‘लुटेरी दुल्हन’ गिरफ्तार, चौथी शादी रचाकर दरोगा को लगाया था करोड़ों का चूना, 12 लोगों से कर चुकी थी उगाही

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक गंभीर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं बोलरों सवार लोगों को हल्की चोटें आई हैं. पुलिस ने घटना में मरने वाले 2 लोगों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा है. मृतकों की पहचान मंशाराम (49) और निहाल (18) के रूप में हुई है. पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.