रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. डलमऊ-जगतपुर संपर्क मार्ग पर झरहा गांव को जाने वाली सड़क के निर्माण में भ्रष्टाचार का खुला खेल सामने आया है. ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की कथित सांठगांठ से मानक विहीन सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर निर्माण कार्य रुकवा दिया और गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण की मांग की.

इसे भी पढ़ें- ‘समाजवादी लोगों को अपनी मां…’, DNA वाले बयान पर दिनेश प्रताप सिंह का हमला, सपा को लेकर कही दी ये बात…

ग्रामीणों ने बताया कि लाखों रुपये की लागत से बन रही यह सड़क निर्माण के तुरंत बाद उखड़ने लगी. घटिया सामाग्री के इस्तेमाल और मानकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सड़क को हाथों से उखाड़कर इसका वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

इसे भी पढ़ें- गए थे जिंदा, लौटे मुर्दाः घर से नहाने जाने की बात बोलकर निकले 3 बच्चे, फिर कुछ घंटे बाद तीनों की पहुंची लाश

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की गुणवत्ता इतनी खराब है कि यह बनते ही क्षतिग्रस्त हो रही है, जिससे आवागमन में भारी परेशानी हो रही है. इस मामले ने योगी सरकार की छवि पर सवाल उठाए हैं, क्योंकि ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारी और ठेकेदार मिलकर सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं. ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि सड़क निर्माण में गुणवत्ता सुनिश्चित हो.