रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के सिरसिरा गांव में एक महिला और उनकी बेटी द्वारा कथित दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि दोनों ने मिलकर एक महिला, उसके मासूम बच्चों और परिजनों के साथ लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीट की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मासूम बच्चों और परिवार वालों पर हमला साफ तौर पर देखा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- कोई तो सुन लो विधायक जी की! शिकायतों का असर नहींं हुआ तो गंदे पानी में बैठे सपा MLA, जानिए मुकेश वर्मा ऐसा करने पर क्यों हुए मजबूर…

पीड़ित परिवार का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते महिला और उनकी बेटी ने इस हमले को अंजाम दिया. वीडियो में दिखाई दे रही क्रूरता ने स्थानीय समुदाय को स्तब्ध कर दिया है. पीड़ितों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- UP में हैं या नहीं ब्रजेश पाठक जी..! महिला अस्पताल में गर्भवती और भ्रूण की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप, मंत्री जी मौत का जिम्मेदार कौन?

सलोन कोतवाली प्रभारी का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर प्रारंभिक जांच की जा रही है और पीड़ितों की शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

देखें वीडियो-