रायबरेली. जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के डोडी मजरे कुकहा गांव में एक महिला ने अपनी अदम्य साहस और निडरता की ऐसी मिसाल पेश की, जिसकी चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. देर रात अंधेरे का फायदा उठाकर 3 चोर एक घर में चोरी की नीयत से घुसे, लेकिन घर की महिला ने न केवल उनकी मंशा को नाकाम किया, बल्कि अपनी जान जोखिम में डालकर एक चोर को पकड़ लिया. इस घटना ने न सिर्फ गांव वालों को हैरान किया, बल्कि महिलाओं के लिए की एक नई कहानी भी गढ़ दी.
इसे भी पढ़ें- ‘भोजन का संकट आएगा तो वो इंसानी बस्तियों में जाएंगे…’, अखिलेश ने BJP पर साधा निशाना, कहा- मानव-वन्य जीव संघर्ष के लिए सरकार जिम्मेदार
बता दें कि बीती रात करीब 1 बजे डोडी मजरे कुकहा गांव में तीन चोर एक घर में घुस आए. घर में सो रही महिला की नींद संदिग्ध आवाजों से खुली. उसने देखा कि तीन लोग घर में चोरी करने की कोशिश कर रहे थे. चोरों ने महिला को देखते ही धमकी दी और जान से मारने की बात कही, लेकिन महिला हिम्मत नहीं हारी. उसने तुरंत हौसला दिखाते हुए एक चोर की कमर पकड़ ली और जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें- ‘नौ की नौ सीधे उतार दूंगा…’, CM योगी को गोली मारने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार
महिला का शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण जाग गए और मौके पर पहुंचे. इस बीच अंधेरे का फायदा उठाकर दो चोर भाग निकले, लेकिन एक चोर को महिला ने दबोच लिया. ग्रामीणों ने तुरंत चोर को घेर लिया और उसे पकड़कर पास के बिजली के खंभे से रस्सी के साथ बांध दिया. गुस्साए ग्रामीणों ने चोर की जमकर पिटाई की और फिर उसे नसीराबाद पुलिस के हवाले कर दिया.
इसे भी पढ़ें- अखिलेश के आवास पर गरजा बाबा का बुलडोजर: मकान की बाउंड्री ध्वस्त, सरकारी भूमि पर कब्जे का आरोप
नसीराबाद थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए चोर के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पूछताछ में चोर ने अपना जुर्म कबूल लिया और अपने दो अन्य साथियों के बारे में जानकारी दी. पुलिस ने फरार चोरों की तलाश शुरू कर दी है. आसपास के गांवों में छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘अनुभवहीन वकील बने सरकारी अधिवक्ता…’, HC में सरकारी वकीलों की नियुक्ति पर उठे सवाल, याची बोले- काम नहीं, फिर क्यों…
स्थानीय लोगों ने महिला की हिम्मत की तारीफ करते हुए कहा कि उसने न केवल अपने घर को लुटने से बचाया, बल्कि पूरे गांव को एक सबक भी दिया. गांव की एक बुजुर्ग महिला ने कहा, हमारी बेटी ने दिखा दिया कि डर को हावी होने देने की बजाय उसका सामना करना चाहिए. ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिस रात में गश्त बढ़ाए, क्योंकि पिछले कुछ महीनों में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें