रायबरेली. शहर का हाल-बेहाल है. सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जो मौत को न्योता दे रहे हैं. इन्हीं में से एक बड़े गड्ढे में एक युवक बाइक समेत समा गया. गड्ढा इतना गहरा था कि बाइक को कई लोगों ने मिलकर निकाला. हादसे के बाद लोगों का गुस्सा देखने को मिला.

इसे भी पढ़ें- UP में कोई कायदा-कानून नहीं! न तो नोटिस न ही सूचना, सीधे गरीब के घर पर चलावा दिया बुलडोजर, बेलगाम सिस्टम पर कब लगेगी लगाम?

बता दें कि पूरी घटना शहर के व्यस्ततम चौराहे पर हाईवे किनारे की है. जहां एक बड़ा गड्ढा बन गया है. लोगों को कहना है कि गड्ढे को लेकर जिला प्रशासन से कई बार शिकायत की गई है, लेकिन इस ओर कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि प्रशासन को किसी की मौत का इंतजार है क्या? किसी की जान जाने के बाद ही जिम्मेदार नींद से जागेंगे?

इसे भी पढ़ें- ‘क्या चाहता है तू… पिटेगा या जाएगा?’, विधायक के PRO की गुंडई, जेसीबी चालक हड़काते हुए दी धमकी, VIDEO वायरल

दरअसल शहर में लगातार बारिश की वजह से कई जानलेवा गड्ढे बन गए हैं. जिसमें पानी भर जाता है और लोगों को गड्ढे का पता नहीं चल पाता. जिससे आए दिन भीषण हादसे हो रहे हैं. हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. शहर में बने गड्ढे लोगों को लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं. लेकिन प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा चूं से चां नहीं कर रहा.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक