रायबरेली। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय यूपी दौरे पर है। राहुल ने आज सरेनी विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपका काम चुनाव लड़ने और पार्टी को जिताने का है। यदि आप यह काम कर रहे हो तो आपको संगठन में आगे बढ़ाया जाएगा। अगर यह काम आप नहीं कर पा रहे हो तो आप लंगड़े घोड़े हो या फिर शादी के घोड़े हो। जो भी हो खड़े हो जाओ और एक साथ आ जाओ।

अधिकारियों के साथ की मीटिंग

मंगलवार सुबह कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे थे। जहां, उन्होंने विशाखा फैक्ट्री में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ किया। वहां से जाते समय रास्ते में समर्थकों को देखकर राहुल ने अपना गाड़ी रूकवाई और कार से उतरकर समर्थकों का हालचाल जाना। उसके बाद कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हो गए। जहां, उन्होंने तकरीबन दो घंटे तक अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उनके बगल में यूपी सरकार के मंत्र दिनेश सिंह बैठे हुए थे।

READ MORE : ‘राहुल गांधी जी, कृपया जातिवाद में मत उलझाएं’, Rahul Gandhi के दौरे से पहले पोस्टरबाजी, भाजपा नेता ने पोस्टर लगवाकर जो कहा…

राहुल गांधी का क्या भरोसा ?

मंत्री दिनेश ने बैठक खत्म होने के बाद कहा कि राहुल गांधी का क्या भरोसा ? कहीं रास्ते में रूक कर जलेबी खा ले या फिर किसी मोची के दुकान में बैठ जाएं ताकि उन्हें मीडिया में थोड़ी बहुत फुटेज मिल जाए। उन्हें खुद नहीं पता कि किस दिशा में चलना है। राहुल हम सबको दिशा देने वाले नहीं है वो एक्सीडेंटल सांसद हैं।

READ MORE : विकास की बयारः राहुल गांधी ने रूफ टॉप सोलर प्लांट और ईवी चार्जिंग स्टेशन का किया उद्घाटन, जनता से सीधा संवाद कर…

शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिलेंगे राहुल

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी कल यानि 30 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के घर जाएंगे और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे। राहुल के अमेठी दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खासा उत्साह है। बता दें कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद राहुल का यह पांचवा रायबरेली दौर है।