कानपुर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। शुभम की पत्नी ऐशन्या कांग्रेस नेता को देखकर रोने लगी। इस दौरान राहुल ने उन्हें गले लगाया और ढांढस बांधा। शुभम के पिता और उनके परिजन राहुल को देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाए।
राहुल को देख रो पड़ी शुभम की पत्नी
शुभम की पत्नी ऐशन्या राहुल गांधी को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बारे में रोते हुए सबकुछ बताया। उन्होंने कहा कि हर जगह अच्छी सुरक्षा व्यवस्था थी लेकिन पहलगाम में कोई सिक्योरिटी नहीं थी। आतंकियों ने मेरे सामने ही मेरे पति को गोली मारी। ऐशन्या ने बताया कि 22 अप्रैल को दोपहर 2.25 को हम लोग लंच कर रहे थे। इसी दौरान समान्य कपड़ों में आतंकी आया और उसने हमसे पूछा कि हिंंदू हो या फिर मुसलमान ? जब हमने हिंदू कहा तो उसने 5 सेकंड में ही पति को गोली मार दी।
READ MORE : Pahalgam Terror Attack में कानपुर के शुभम द्विवेदी की मौत, पत्नी के साथ कर रहे थे घुड़सवारी, आतंकी ने नाम पूछा फिर सिर पर मार दी गोली
आतंकियों ने 45 मिनट तक खून खराबा किया
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि यब कितनी देर तक चला। जिसका जवाब देते हुए ऐशन्या ने कहा कि आतंकियों ने करीब 45 मिनट तक खून खराबा किया और लोगों से उनका नाम पूछ-पूछकर उन्हें मौत के घाट उतारा। आतंकियों को टारगेट दिया गया था कि पत्नी के सामने पति की हत्या करनी है। वे महिलाओं से कह रहे थे कि जाकर अपनी सरकार को बताओं। मैं तुम्हारे पति को मार रहा हूं लेकिन तुमको नहीं मारूंगा।
READ MORE : ‘सरकार विषैले फनों को कुचलना जानती है’, शुभम की पत्नी को सीएम योगी बोले- यह हमला ताबूत पर आखिरी कील होगा
राहुल बोले- मैंने दो बार ऐसा दर्द झेला
कांग्रेस नेता ने घायल लोगों के नीचे पहुंचने के बारे में पूछा तो ऐशन्या ने कहा कि मुझे मेरी बहनी नीचे लेकर आई। महिलाओं को आतंकियों ने छुआ तक नहीं। यह सुनते ही राहुल ने पूछा कि आपने यह सब खुद देखा? जिसका जवाब देते हुए उसने कहा कि हां, मैं करीब 15-20 मिनट तक वहां थी। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मैंने दो बार ऐसा दर्द झेला है। मेरी दादी भी आतंकवाद की भेंट चढ़ीं और मेरे पिता भी चले गए। ऐशन्या की बहन ने कहा कि मदद के लिए गुहार लगाई लेकिन किसी ने नहीं सुनी। मैं घोड़े वालों से गिड़गिड़ाई, लेकिन उन्होंने ने भी हमारी मदद नहीं की।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें