![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
लखनऊ. यूपी के लखीमपुर में हुई हिंसा में मारे गए किसानों के परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लखनऊ के एयरपोर्ट पर रोक लिया गया है. इसके विरोध में राहुल गांधी वहीं पर धरने पर बैठ गए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि मैं अपनी गाड़ी से लखीमपुर जाऊंगा. लेकिन मुझे एयरपोर्ट से बाहर जाने नहीं दिया जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि मैं मर जाऊंगा, लेकिन मृतक किसानों के परिवारों से मिलकर रहूंगा.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अनुमति मिलने के बाद भी एयरपोर्ट पर रोकने को पूरी तरह से गलत बताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘अगर प्रशासन हमें जाने की अनुमति दे रहा है तो हम सिर्फ अपनी गाड़ियों में जाएंगे, किसी कैद में नहीं’
अगर प्रशासन हमें जाने की अनुमति दे रहा है तो हम सिर्फ अपनी गाड़ियों में जाएंगे, किसी कैद में नहीं।#लखीमपुर
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 6, 2021
बता दें कि मंगलवार को भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी लखनऊ एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था. बघेल ने भी एयरपोर्ट पर तीन घंटे धरने पर बैठे थे. वहीं बुधवार को योगी सरकार ने राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत दे दी थी. योगी सरकार ने पांच कांग्रेस नेताओं को इजाजत दी है, जिनमें राहुल और प्रियंका गांधी भी शामिल हैं.