फतेहपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 17 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मृत हरिओम बाल्मीकि के घर उनके परिजनों से मिलने जाएंगे। यहीं से वह मशहूर गायक जुबिन गर्ग के परिवार से मिलने असम भी जाएंगे। राहुल के दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है।
राहुल से पहले अजय राय जाने वाले थे फतेहपुर
अब देखना दिलचस्प होगा कि योगी सरकार राहुल गांधी को हरिओम बाल्मीकि के परिजनों से मिलने देती है या नहीं। राहुल से पहले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय हरिओम के परिजनों से मिलने के लिए फतेहपुर जाने की तैयारी में थे लेकिन यूपी पुलिस ने उन्हें कांग्रेस कार्यालय के बाहर ही रोक दिया और जबरन हिरासत में ले लिया था।
READ MORE: संत शिरोमणि सांई चांडूराम साहिब का निधन, सीएम योगी ने जताया दुख, कहा- आध्यात्मिक समाज की अपूरणीय क्षति
क्या है पूरा मामला
बता दें कि पूरा मामला मामला ऊंचाहार थाना इलाके के ईश्वरदासपुर का है।जहां हरिओम वाल्मिकी अपनी पत्नी से मिलने के लिए पहुंचा था। हरिओम की पत्नी एनटीपीसी स्थित बैंक में काम करती है। हरिओम अपनी पत्नी से मिलने जा ही रहा था कि लोगों की भीड़ ने उसे रोक लिया और सवाल किया था, जिसका वह जवाब नहीं दे पाया था। ऐसे में लोगों ने चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया था। भीड़ ने हरिओम को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई।
वहीं हरिओम की मौते के बाद ग्रामीण घबरा गए और लाश को रेलवे लाइन के पास फेंक दिया था। लाश मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी थी। इसी बीच पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया था। जिसके बाद पुलिस ने लाश की पहचान हरिओम के रूप में की थी। वायरल वीडियो में हरिओम मार खाते वक्त राहुल गांधी का नाम ले रहा था। इस दौरान पीटने वाले लोगों ने कहा, यहां सब ‘बाबा’ (योगी) वाले हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें