नई दिल्ली. लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर अब सियासत गरमाती जा रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को लखीमपुर खीरी पहुंचेंगे. राहुल दौरे पर पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंल का नेतृत्व करेंगे.

बता दें कि लखीमपुर खीरी में रविवार को किसानों के प्रदर्शन के बीच बवाल हो गया था. इसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और उनके बेटे में गंभीर आरोप लगे हैं. मामले में चार किसानों समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी. राहुल गांधी बुधवार को लखीमपुर खीरी जाएंगे और हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों से मिलेंगे. कांग्रेस पार्टी की ओर से यह जानकारी दी गई है.

इसे भी पढ़ें – राकेश टिकैत बोले- सरकार पूरा करे अपना वादा, मंत्री को बर्खास्त कर उनके बेटे को किया जाए गिरफ्तार

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में चार किसानों समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी. किसानों की मौत के बाद लखीमपुर खीरी जा रहीं राहुल की बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को उत्तर प्रदेश पुलिस ने रोक दिया था और हिरासत में ले लिया था. प्रियंका गांधी ने कहा था कि हमारे साथ धक्का-मुक्की की गई. हमारे नेताओं के साथ हाथापाई की कोशिश हुई.

Read more – 18,346 Infections Logged; Kerala Records Declining COVID Graph