गाजीपुर. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के अन्य नेताओं को पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर ही रोक दिया था. काफी देर तक हुई बातचीत के बाद भी पुलिस ने नेताओं को संभल जाने की अनुमति नहीं दी. जिसके बाद सभी नेता दिल्ली वापस लौट गए. अब संभल जाने से रोकने पर राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है और एक पोस्ट के जरिए भाजपा के डरे होने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी के ‘बलात्कारी’ नेता: भाजपा नेत्री ने भाजपा नेताओं पर लगाया था गैंगरेप का आरोप, 1 दरिंदा हुआ गिरफ्तार, ये है ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ की पूरी कहानी…

राहुल गांधी ने (X) पर पोस्ट कर कहा, पुलिस ने हमें संभल जाने से रोक दिया. विपक्ष के नेता होने के नाते यह मेरा अधिकार और कर्तव्य है कि मैं वहां जाऊं. फिर भी मुझे रोका गया. मैं अकेला जाने को भी तैयार हूं, लेकिन वे इसके लिए भी नहीं माने. यह संविधान के ख़िलाफ़ है. भाजपा क्यों डरी हुई है – अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए पुलिस को आगे क्यों कर रही है? सच्चाई और भाईचारे के संदेश को क्यों दबा रही है?

इसे भी पढ़ें- ‘सच में वेरी टेस्टी…’ गधी का दूध पीकर बाबा रामदेव को आ गया मजा, देखें VIDEO शेयर कर और क्या कहा?

डीसीपी से राहुल गांधी ने किया था अनुरोध

राहुल गांधी ने डीसीपी गाजियाबाद से संभल जाने के लिए अनुरोध किया. राहुल ने अनुरोध किया है कि मुझे अकेले संभल जाने दीजिए. अगर आप नहीं चाहते की मैं अपनी गाड़ी में जाऊं तो आप अपनी गाड़ी में लेकर चलिए. हालांकि पुलिस प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है. राहुल गांधी का कहना था कि संभल जाकर वे अपनी आंखों से देखना और समझना चाहते थे कि आखिर वहां हुआ क्या है.