विक्रम मिश्र, प्रयागराज। महाकुंभ में अगर आप आना चाहते हैं तो परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. आपको मेले और ट्रेन की जानकारी के लिए इधर-उधर परेशान होना नहीं पड़ेगा. कुंभ मेला प्रशासन ने भारतीय रेलवे के साथ मिलकर वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर रायशुमारी किया है. जिसके तहत रेलवे एक एप्लीकेशन बनाने का फैसला किया है.

इस एप्लीकेशन के जरिए मेले में आने वाले सभी यात्रियों/पर्यटकों को प्रयागराज और आसपास के खास स्थलों की जानकारी दी जाएगी. साथ ही वहां पहुंचने के लिए रास्ता बताया जाएगा. उस रुट की ट्रेनों के संचालन और उनकी अवधि के बारे में भी बताया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- देरी से हो रहे काम पर अधिकारी परेशान, बढ़ाई गई कुंभ की डेडलाइन, जानें कब खत्म होंगे मेले से जुड़े कार्य

महाकुंभ रेल सेवा

उत्तर-मध्य रेलवे ने यह ऐप बनाने जा रही है. जिसके माध्यम से यात्रियों और श्रद्धालुओं के सभी ट्रेनों की समय-सारिणी के साथ बाकी जरूरी जानकारी दी जाएगी. रेलवे ने इस एप्लीकेशन का नाम रेल महाकुंभ सेवा रखा है. इसके माध्यम से श्रद्धालुओं/पर्यटकों को मेला विशेष ट्रेन, आरपीएफ की चौकियां और सुविधा, रेलवे शिविर, इमरजेंसी नंबर, स्टेशनों पर डोरमेट्री की व्यवस्था की जानकारी दी जाएगी.