लखनऊ. बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी के भाई डॉ. अरुण द्विवेदी की ईडब्ल्यूएस (EWS) कोटे में नियुक्ति को लेकर चल रहे विवाद में नया मोड़ आ गया है. विवाद के बीच सोमवार को राजभवन ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है. राजभवन की ओर से सिद्धार्थ विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र जारी कर इस मामले में स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है.
बता दें कि डॉ. सतीश द्विवेदी के भाई डॉ. अरुण कुमार की नियुक्ति सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी कपिलवस्तु में मनोविज्ञान विभाग में हुई है. लेकिन, इनकी नियुक्ति अब विवादों के घेरे में आ गई है. जिसके बाद से लगातार जांच की मांग की जा रही है. अधिवक्ता और सोशल एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने भी जांच की मांग की है.
इसे भी पढ़ें – शिक्षा मंत्री के भाई बने असिस्टेंट प्रोफेसर, EWS सर्टिफिकेट की जांच की मांग
नूतन का कहना है कि डॉ अरुण की नियुक्ति ईडब्ल्यूएस कोटे से हुई है. उन्होंने कहा कि डॉ. अरुण वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान में भी प्रोफेसर थे. साथ ही वह बेसिक शिक्षा मंत्री के भाई भी हैं. ऐसे में उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए गरीबी के प्रमाण पत्र पर सवाल खड़े होते हैं. नूतन ठाकुर ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को इस संबंध में साक्ष्यों के साथ पत्र लिखा है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
Read more – Corona Update: 2,22,834 Infections Confirmed & 4,454 succumbed; death toll crosses 3-lakh mark