वृंदावन। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के साथ कृष्णनगरी वृंदावन पहुंची। इस दौरान उन्होंने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की। संत प्रेमानंद से शिल्पा शेट्टी ने पूछा कि शांति के लिए क्या करूं? महाराज ने कहा- आप सिर्फ राधारानी के नाम का जप करो।

प्रेमानंद महराज ने विनम्रता से किया इंकार

बताया जा रहा है कि बॉलीवुड कपल ने तकरीबन सात मिनट तक संत प्रेमानंद महाराज से बातचीत की। इस दौरान राज कुंद्रा ने कहा कि महाराजजी मेरी इच्छा है कि आप मेरी एक किडनी ले लीजिए। मैं आपको दान करना चाहता हूं लेकिन प्रेमानंद जी ने विनम्रता के साथ इनकार कर दिया।

READ MORE: फतेहपुर मंदिर-मकबरा विवाद : श्री कृष्ण जन्माष्टमी को देखते हुए प्रशासन ने की बैरिकेडिंग

घटना का वीडियो हो रहा वायरल

इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। राज कुंद्रा से पहले प्रेमानंद महराज को अब तक कई लोगों ने किडनी डोनेट करने की इच्छा जताई है लेकिन हर बार महाराज जी मना कर देते हैं। बता दें कि भारत में डनी डोनेशन और ट्रांसप्लांट को लेकर सख्त नियम-कानून हैं, जिनका पालन करने के बाद ही प्रक्रिया पूरी होती है।