प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का परिवार लगातार सीएम से सवाल पर सवाल कर रहा है. पहले उनके पिता और अब उनकी पत्नी ने योगी सरकार को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने X के जरिए भर्तियां, पेपर लीक, रोजगार, बेटियों के साथ उत्पीड़न जैसे मामलों को उठाया है.
उन्होंने लिखा है कि ‘साफ सुथरी भर्तियां हों, सभी विभागों के ख़ाली पद जल्द से जल्द भरे जायें. कहीं कोई पेपर लीक नहीं हो. लंबित परीक्षाओं का जल्द शेड्यूल तय हो. यूपी का युवा सचमुच यही इंतज़ार कर रहा है. युवाओं की निराशा ख़त्म करने का यही तरीक़ा है कि समय पर उनकी योग्यता के मुताबिक़ नौकरी, रोज़गार मिल जाये. नौकरियों में बेटियों को पर्याप्त अवसर मिले, यह भी ख़्याल रखा जाये’.
इसे भी पढ़ें : ‘बंटेंगे तो कटेंगे…,’ CM योगी के बयान पर राजा भैया के पिता ने सरकार से पूछ लिया ये सवाल?
उन्होंने आगे लिखा कि ‘क्योंकि आज जिस तरह से हर जगह पर बेटियों के उत्पीड़न, रेप जैसे जघन्य अपराध आम हो गये हैं उससे स्पष्ट है कि समाज में सबसे ज़्यादा उपेक्षित बेटियाँ हैं. इन्हें हर जगह विशेष स्थान/ आरक्षण आदि affirmative action के माध्यम से आगे बढ़ाना चाहिए. गैर बराबरी खत्म हो.’
बता दें कि इससे पहले राजा भइया के पिता ने सीएम योगी के ‘बटेंगे को कटेंगे’ बयान को लेकर सवाल किया था. राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह ने X पर पोस्ट करते हुए कहा था कि “योगी जी का यह कहना तो ठीक है कि बटेंगे तो कटेंगे मगर हिंदू एक होकर तीन बार से केंद्र व राज्य में सरकार बना रहे हैं क्या गवर्नमेंट मणिपुर या, बांग्लादेशी हिन्दुओं के लिए एक शब्द बोली है या राज्य सरकार ने अवैध मजार को हटवाया.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक