वाराणसी. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने वाराणसी के सर्किट हाउस में भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर गाय हमारी माता है तो सांड क्या है? उसपर क्यों नहीं कुछ बोलते मोदी जी. सांड किसानों का धन दुगुना करता है, उस पर क्यों नहीं बोलते. सांड से 70 प्रतिशत सड़क दुर्घटना हो रही है.’

राजभर ने शुक्रवार को वाराणसी के सर्किट हाउस में भाजपा पर जमकर जुबानी हमला बोला. अमूल प्लांट के उद्घाटन पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि इससे केवल गुजरातियों को फायदा होगा. दोपहर में चौबेपुर के शाहपुर में आयोजित सम्मेलन में उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों को बर्बाद करने वाली सरकार का समय आ गया. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि तीन माह बाद प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाकर इस सरकार की विदाई कर देंगे.

इसे भी पढ़ें – पार्किंग के नाम पर वसूली का खेल : चिड़ियाघर घूमने आए लोगों से निर्धारित दर से ज्यादा लिए जा रहे रुपए, विरोध करने पर माफियाओं ने दी धमकी

उन्होंने कहा कि जब मात्र 72 घंटे में सवर्ण आरक्षण को मंजूरी मिल सकती है तो फिर 52 फीसदी पिछड़ों के आरक्षण को लेकर हीलाहवाली सरकार की मानसिकता को उजागर करता है. उन्होंने महंगाई का जिक्र करते हुए कहा कि गोवंश ने फसलों को बर्बादी कर किसानों की कमर तोड़ दी है. ऐसी स्थिति में सरकार किसानों का स्वयं को हितैषी बता रही है. मंहगाई के मुद्दे पर घेरते हुए घरेलू गैस, सरसों का तेल इत्यादि रोजमर्रा की चीजों की बढ़ती महंगाई पर उन्होंने योगी सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया.

Read more – Biggest Cash Seizure In History; DGGI Seizes Rs 177 Crore