नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने भाजपा की सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस विधानसभा चुनाव से पहले किसी बड़े हिंदू लीडर की हत्या करवाई जा सकती है. इसलिए इन से बच कर रहना चाहिए. राकेश टिकैत इन दिनों हरियाणा दौरे पर हैं. हरियाणा के सिरसा में एक किसान सम्मेलन में टिकैत ने यह बात कही.

किसान नेता टिकैत ने कहा कि भाजपा किसी बड़े हिंदू लीडर की हत्या करवा कर देश में हिंदू-मुस्लिम के नाम चुनाव जीतने की कोशिश में है. उनका कहना है कि जिन लोगों की भाजपा थी. उन नेताओं को भी घरों में कैद किया जा चुका है. इस देश पर सरकारी तालिबानियों का कब्जा हो गया है. जिस एसडीएम ने किसानों पर लाठियां चलवाई. आरएसएस में उसका चाचा बहुत बड़े होते पर कार्यरत है. सरकारी तालिबानियों का पहला कमांडर करनाल में मिल चुका है.

इसे भी पढ़ें – किसान आंदोलन : लाठीचार्ज के बाद घायल किसान ने तोड़ा दम, किसानों ने दी श्रद्धांजलि

राकेश टिकैत ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठा करार देते हुए कहा कि उन्होंने साल 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का वादा किया था. अगर ऐसा नहीं होता तो अगले साल तक पूरे देश को पता चल जाएगा कि पीएम मोदी झूठ बोलते हैं. टिकैत ने भाजपा सरकार की सरकारी नीतियों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के कर्ज माफ कर दिए जाते हैं. फिर वही कंपनियां देश की सरकारी संपत्तियों को खरीदते हैं. यह देश में क्या चल रहा है. अगर कोई किसान कर्ज ना चुका पाए तो उसका घर और जमीन तक बेच दी जाती है.

इसे भी पढ़ें – UP में BJP को हराने के लिए किसानों ने बनाई रणनीति, 5 सितंबर को होगी किसान महापंचायत

राकेश टिकैत ने मुजफ्फनगर में होने वाली किसान महापंचायत का पोस्टर ट्वीट कर कहा कि 5 सितंबर चलो मुजफ्फरनगर किसानों के मान सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा हेतु आप सभी किसान महापंचायत में सम्मिलित हो.

Read more – LPG Prices Increased, Domestic LPG costs ₹25 More