शामली. किसान नेता राकेश टिकैत का लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के काले हिरण विवाद को लेकर बयान सामने आया है. राकेश टिकैत ने सलमान को सलाह दी है कि लॉरेन्स बदमाश आदमी है, जो जेल में बंद है. पता नहीं कब-कहां टपकवा दे. ऐसे में बिश्नोई समाज के किसी भी मंदिर में सलमान खान को जाकर माफी मांग लेनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें- 11 लड़की, 10 लड़के और गंदा कामः मसाज की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, नजारा देख पुलिस की फटी रह गई आंखें, आपत्तिजनक सामान बरामद

बता दें कि इन दिनों देश में एक लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान का विवाद खूब चर्चा में है. आए दिन इस विवाद में नई-नई बातें सामने आती रहीं हैं. कई नेताओं ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बयान भी दिया है. अब राकेश टिकैत ने भी अपनी बात रखी है. राकेश टिकैत ने कहा, सर्वसमाज इस मुद्दे पर बिश्नोई समाज के साथ है. समाज से जुड़ा हुआ मामला है. सलमान खान को माफी मांग लेनी चाहिए. कोई गलती हो गई तो उसमें सॉरी बोल देने में क्या जा रहा है, समाज का भी सम्मान रह जाएगा. बिश्नोई समाज के बारे में सभी जानते हैं कि वो लोग पशु प्रेमी और पर्यावरण प्रेमी होते हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘सुन VIDEO बना लेना’: दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो, फिर दगाबाज दोस्त ने जो किया…

क्या है फसाद की वजह?

लॉरेंस बिश्नोई-सलमान खान का विवाद 1998 के काले हिरण शिकार मामले से जुड़ा हुआ है. फिल्म स्टार सलमान खान पर उस समय काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था. राजस्थान हाईकोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी. हालांकि, बाद में सलमान को जमानत मिल गई थी. इसी मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को माफी मांगने कहा था. ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी है.

इसे भी पढ़ें- तो ऐसे बेटी बचाएंगे मोदी जी… BJP नेता ने वाराणसी में महिला को दी बलात्कार की धमकी, थप्पड़ मारा तो झूठे मुकदमे में फंसाया, पीड़िता का आरोप, कब मिलेगा न्याय?