लखनऊ. लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में चार किसानों की मौत हो गई. घटना के अगले दिन सोमवार को प्रशासन और किसानों की बीच लंबी बैठक के बाद मामला कुछ हद तक शांत हुआ. मंगलवार को तीन मृतक किसानों का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं एक मृतक किसान गुरुविंदर सिंह के परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से साफ मना कर दिया. उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. इस बीच राकेश किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा कि सरकार अपना वादा पूरा करे. मंत्री को बर्खास्त कर उनके बेटे को गिरफ्तार किया जाए.
राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा कि ‘लखीमपुर खीरी में फैसला आंदोलन की समाप्ति नहीं है. सरकार से मंत्री को बर्खास्त कर मंत्री व उनके बेटे को तुरन्त गिरफ्तार किया जाए. सरकार को तय सीमा में अपने वादे पूरे करे.’ टिकैत ने कहा कि ‘गुरवेंद्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संयुक्त किसान मोर्चा सहमत नहीं है. दोबारा पोस्टमार्टम की मांग पर सरकार ने बोर्ड गठित कर डॉक्टरों को हेलीकॉप्टर से बहराइच भेजा. तीन शहीद किसानों का परिवार की सहमति पर संस्कार किया.’
लखीमपुर खीरी में फैसला आंदोलन की समाप्ति नही है। सरकार से मंत्री को बर्खास्त कर मंत्री व उनके बेटे को तुरन्त गिरफ्तार किया जाय।
सरकार को तयसीमा में अपने वादे पूरे करे।#LakhimpurKheriViolence @ANI @PTI_News @fpjindia— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) October 5, 2021
इसे भी पढ़ें – तीन मृतक किसानों का हुआ अंतिम संस्कार, गुरुविंदर सिंह का फिर होगा पोस्टमार्टम, परिजनों ने लगाया ये आरोप
दोबारा होगा पोस्टमार्टम
वहीं गोरखपुर जोन के ADG अखिल कुमार ने कहा कि मृतक किसान का दोबारा पोस्टमार्टम कराने को तैयार है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी दोषी होगा, उसपर सख़्त कार्रवाई की जाएगी. किसान नेता राकेश टिकैत के आने का इंतजार किया जा रहा है. राकेश टिकैत के आने के बाद ही पोस्टमार्टम के लिए मृतक किसान की लाश ले जाई जाएगी.
Read more – 18,346 Infections Logged; Kerala Records Declining COVID Graph
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक