कैराना. यूपी के कैराना में भाकियू की धन्यवाद किसान महापंचायत हो रही है. इसमें भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल हुए. गन्ना भुगतान किसानों की प्रमुख समस्या है और इस महापंचायत में ऐसे कई मुद्दे उठे. महंगी बिजली, गन्ने की उत्पादन लागत में बढ़ोत्तरी, भूमि अधिग्रहण पर भी बात हुई. कैराना में पानीपत रोड बाईपास पर महापंचायत में लोग सुबह से ही जुट गए.
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा किसानों ने 13 माह में बड़ी जीत हासिल की है. तेरह महीने दिल्ली में जो आंदोलन रहा उसमें पूरे देश का सहयोग रहा. पंजाब के लोगों में आंदोलन चलाने का सिस्टम है. उनसे कुछ सीखना चाहिए. हमनें भारत सरकार को नहीं हराया है जो हमारे पंचों ने समझौता किया वो हमने माना है. डॉक्टरों व सफाईकर्मियों ने आंदोलन में रहे लोगों का साथ दिया. हिंदू-मुसलमान ने खाने में सहयोग किया है. किसानों की ट्रेनिंग किसानों ने आंदोलन में ली, घर से बाहर हर मौसम में रहे.
कैराना किसान पंचायत में आगमन पर स्वागत#FarmersProtest pic.twitter.com/IW7cuOss7d
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) December 12, 2021
टिकैत ने कहा कि आज अहसास होता है कि जिस किसान ने झोपड़ी बनाई, उसे दुख हुआ. उस आंदोलन की याद हमेशा आएगी. अलग-अलग भाषा और गावों के लोग एक साथ रहे. सभी को याद आती है यह आंदोलन वैचारिक क्रांति थी, इससे जो भी युवा बेरोजगार जुड़े. बस भारत सरकार से जो समझौता हुआ उस पर सरकार काम करे. एमएसपी का सभी को मालूम हो गया.