गाजीपुर. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर कई पार्टियां डोरे डाल रही है. इसी क्रम में मेरठ में एक पोस्टर पर अखिलेश और जयंत चौधरी के साथ-साथ राकेश टिकैत की फोटो लगी दिखी, जिसे लेकर अब बवाल मचा हुआ है. भाकियू ने इस पोस्टर को लेकर विरोध जताया है.
इस पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए भाकियू ने कहा कि ये चुनावी स्टंट है और हमारा किसान आंदोलन किसी भी पार्टी से संबंध नहीं रखता है तो आंदोलन का इस तरह से चुनावी लाभ न लिया जाए. बता दें कि मेरठ के हाइवे पर लगे मिशन 2022 के एक चुनावी पोस्टर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आरएलडी चीफ जयंत चौधरी के साथ राकेश टिकैत की फोटो लगी होने पर बवाल मच गया है. तीन कृषि कानूनों की वापसी के बाद पूरे एक साल बाद राकेश टिकैत अपने घर सिसौली जा रहे हैं.
इसे लेकर उनके समर्थक पूरे रास्ते उनका स्वागत कर रहे हैं. इस पोस्टर के दिखते ही भारतीय किसान यूनियन में खलबली मच गई, किसानों ने इस पोस्टर का खंडन किया कि भारतीय किसान यूनियन गैर राजनीतिक है और इस तरीके से कोई भी पार्टी हमारे नेता की तस्वीर का गलत इस्तेमाल न करे.