Shri Ram Mandir Ayodhya Construction Work Update, अयोध्या. श्री रामलला के मंदिर निर्माण में अब तक 1 हजार 850 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. वहीं मंदिर निर्माण को पूरा करने में करीब 850 करोड़ रुपये और लगेंगे. श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की बैठक में अकाउंट डिटेल्स सौंपी गई. जिससे ये जानकारी सामने आई है.

ट्रस्ट के मुताबिक अब तक मंदिर को 363 करोड़ मिले हैं. जिसमें बैंक से ब्याज, चढ़ावा आदि शामिल है. इसमें बैंक से ब्याज के रूप में करीब 204 करोड़ रुपये शामिल हैं. बाकी पैसा चढ़ावे से आया है. ट्रस्ट के अनुसार मंदिर में करीब 20 किलो सोना और 9 क्विंटल चांदी भक्तों ने चढ़ावे के रूप में दिया है.

85 प्रतिशत काम पूरा

बता दें कि बीते 22 जनवरी को भगवान श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो चुकी है. हालांकि प्राण-प्रतिष्ठा के समय मंदिर अधूरा था. उस समय मंदिर का ग्राउंड फ्लोर ही बना था. प्राण-प्रतिष्ठा के बाद मंदिर का काम आगे बढ़ाया गया है. जिसमें द्वितीय तल का काम चल रहा है. मंदिर का काम लगभल 85 प्रतिशत पूरा हो गया है. इन कार्यों में अब 1 हजार 850 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. ट्रस्ट के मुताबिक आगे के निर्माणकार्य में करीब 850 करोड़ रुपये और खर्च किए जाएंगे.

शिखर का काम शुरू

शिखर निर्माण का काम शुरु हो गया है. जिसमें नक्काशी आदि के लिए विशेष कारीगरों को बुलाया जा रहा है. सितंबर के पहले सप्ताह में ये कारीगर अयोध्या पहुंच जाएंगे. शिखर समेत राम मंदिर की कुल ऊंचाई 161 फीट होगी. राम मंदिर के प्रथम तल का काम पूरा हो चुका है. जबकि दूसरे तल के स्तंभ भी 15 फीट की ऊंचाई तक पहुंच गए हैं. दूसरे तल की कुल ऊंचाई 19.5 फीट की होगी. इसी के साथ शिखर निर्माण की भी प्रक्रिया शुरु हो गई है. शिखर निर्माण में राजस्थान के वंशी पहाड़पुर के 60 हजार घनफीट पत्थरों का इस्तेमाल किया जाना है.